काली हरिद्वार। सोशल मीडिया पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान का डांस खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि उसकी वजह उनका डांस से ज्यादा शिवालिक नगर नगर पालिका के चुनाव में बागी हुए उपेंद्र शर्मा के बेटे तुषार की शादी उसकी वजह है। शिवालिक नगर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा को आज 3 साल पूरे हो गए हैं। बीते 3 साल पहले शिवालिक नगर पालिका के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राजीव शर्मा के खिलाफ खुले तौर पर एक खेमा चेयरमैन राजीव शर्मा के खिलाफ लड़ा था जिन्होंने खुले तौर पर चेयरमैन को हराने के लिए जी जान लगा दी थी। हालांकि उपेंद्र शर्मा कुछ ही वोटों से हार गए थे। हाल ही में बागी उपेंद्र शर्मा की बेटे की शादी में रानीपुर विधायक आदेश चौहान का वीडियो जारी होने के बाद चर्चा बटोर रहा है।
