Breaking Uttarkhand Chardham Tour 2023 city news Special Reports Travel Weather

35 कमरों का होटल,35 सेकंड में जमींदोज,खराब मौसम से उत्तराखंड में हाल बेहाल, रहे सतर्क

देहरादून -: उत्तराखंड में भारी बरसात ने कहर मचा रखा है पर्वतीय क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के चलते जहां नदी नाले उफान पर है वही भूस्खलन के चलते भी भयावह तस्वीर देखने को मिल रही है ताजा मामला केदार पुरी का आ रहा है जहां पर 35 कमरों का बना हुआ होटल 35 सेकंड के अंदर ढह गया यह तस्वीर इतनी भयावह थी कि लोग सिर्फ उस होटल को देखते ही रह गए लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि इस होटल को पूर्व में ही खाली करा लिया गया था बताया जाता है कि यह होटल रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे के पास रामपुर का बताया जाता है जहां यह घटना घटी इसके साथ अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग के बीच हाईवे में भी भारी बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हुआ है वही ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में भारी भूस्खलन हो गया है तथा सड़क का आधा हिस्सा ढहने से जनजीवन अस्त व्यस्त है और यातायात बाधित है अटाली गंगा में भी मलवा आने सड़क सोमवार से अब अबरुद्र चल रही है लगातार बारिश के कारण एजेंसियों को मार्ग खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं देवप्रयाग और मुनी की रेती से भी ट्रैफिक डायवर्ट कर भेजा जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *