गरुड़ा हरिद्वार । रानी गली भूपतवाला में बीमार स्ट्रीट डॉग नाली में 2 दिन से पड़ा था मुखियागली निवासी कन्हैया सेठी अपने दोस्तों के साथ वह से गुजर रहे थे तो उन्हें ने देखा कि वो स्ट्रीट डॉग नाली से निकलने का प्रयास कर रहा है पर निकल नही पा रहा कन्हैया ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर उसे नाली से बाहर निकल ओर माँ गंगा समाज सेवा समिति ट्रस्ट रजि द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा कामधेनु गगौ नंदीशाला लेकर आए यह घायल पशुओं के लिए एक उपचार कर बनाया गया है । जिला पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर की मदद से उस बेजुबान जीव का उपचार कराया गया आज इन्हें बच्चों ने साबित कर दिया सेवा उम्र की महोताज नही ।
संस्था के अध्यक्ष अनिकेत गिरी ने बच्चों के होसलो को सलाम किया और कहा उन्हें जब जब हमारी जरूरत पड़ेगी हमारी पूरी टीम उन्हें बच्चों के साथ खड़ी है।
