मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में जनहित में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत अटल आयुष्मान योजना में डायलिसिस सेंटर में 100 प्रतिशत चिकित्सा प्रतिपूर्ति को मंजूरी प्रदान की गई है। उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति को लागू करने को मंजूरी मिली। यह नीति 31 दिसंबर 2030 तक लागू रहेगी। उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए यूआईडीबी के माध्यम से क्रियान्वयन होगा। पर्यटन विभाग के अंतर्गत राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान देहरादून एवं अल्मोड़ा के लिए नियमावली लागू करने को मंजूरी मिली। शहरी विकास विभाग के अंतर्गत गढ़ी नेगी क्षेत्र काशीपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने को मंजूरी दी गई। पुरोला कालाढूंगी को नगर पालिका बनाए जाने के लिए निर्णय लेने हेतु कैबिनेट द्वारा मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीएचडी करने वाले 100 मेधावी छात्रों को प्रतिमाह 5000 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने को मंजूरी मिली। शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के लिए बीएड की योग्यता को खत्म करने को मंजूरी दी गई। पर्यटन विभाग के अंतर्गत पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, गुंजी आदि क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 दिवसीय हेली दर्शन योजना 6 माह के लिए संचालित करने को मंजूरी दी गई। कौशल विकास विभाग के अंतर्गत 630 करोड़ रुपए के वर्क फोर्स प्रोजेक्ट को स्वीकृत किया गया। कैंसर चिकित्सालय, हर्रावाला 300 बेड व मातृ शिशु चिकित्सा संस्थान 200 बेड के संचालन को पीपीपी के माध्यम से संचालित करने को मंजूरी मिली। ऊर्जा विभाग के अंतर्गत लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना के लिए पुनर्स्थापन नीति को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अंतर्गत मजदूरी दर संशोधित की गई। राज्य में उड़ान योजना के अंतर्गत समूह ग एवं ख के कार्मिकों/अधिकारियों को राज्य के अंदर हवाई सेवा सुविधा प्रदान किए जाने का निर्णय हुआ। संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक इस योजना के तहत शासकीय यात्रा के साथ एलटीसी में भी इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।
Related Articles
डा.भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
देवा हरिद्वार। बी.एच.ई.एल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में विश्व रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर का 131वां जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह भेल सेक्टर वन स्थित डा.भीमराव अम्बेडकर भवन में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पी.सी.एस.अधिकारी शर्मिष्ठा गौतम, मूल निवासी विद्यार्थी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार […]
गोदाम मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
बहादराबाद। पुलिस ने पुलिस ने क्षेत्रीय खाद्यान्न अधिकारी की तारीख पर राइस मिल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस के मुताबिक वनस्पतिवार को जिला का अधिकारी हरिद्वार ने बहादराबाद स्थित प्रेम राइस मिल के गोदाम में छापामारी करते हुए सरकारी राशन के 711 चावलों के बोरे बरामप लिए था। जांच में […]
भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री की फैक्ट्री में लगी लगाई आग,अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी है भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री का है पुत्र)-देखें वीडियो
काली हरिद्वार। अंकिता हत्याकांड मामले में रिसोर्ट स्थित फैक्ट्री में आग लगी। भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री की फैक्ट्री में आग लगा दी है बताया जा रहा है यह फैक्ट्री रिसोर्ट से कुछ ही दूरी पर है। यह फैक्ट्री अंकित हत्याकांड के मुख्य आरोपी की मां के नाम पर है। ऐसा वहां की जनता ने […]