रुड़की।
रुड़की तहसील में तैनात कामनगो राजकुमार सैनी ने एक महिला से किसी कार्य के लिए रिश्वत की मांग की थी। महिला ने मामले की शिकायत विजिलेंस से की थी। महिला की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को तहसील पहुंची। इस दौरान महिला 15 हजार रुपये लेकर कानूनगों के पास पहुंची। जैसे ही कानूनगो ने महिला ने पैसे लिए तो पहले से तैनात विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया। वहीं विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान तहसील में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान, गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल मौजूद रहे।