काली हरिद्वार। आज पूरे वर्ल्ड में फोटोग्राफी डे मनाया गया हर किसी ने अपने अपने तरीके से फोटोग्राफर ने सेलिब्रेट किया लेकिन आज हम बात कर रहे हैं हरिद्वार के इन सात फोटोजर्नलिस्ट की जिन्होंने अपने संघर्ष अपनी किस्मत को बदला कैमरे के पीछे रहते हुए भी औरों के लिए प्रेरणा बने। सबसे पहले बात करते हैं हम संदीप शर्मा जी की संदीप शर्मा जी ने एक लंबे समय तक एक बड़े अखबार में अपनी सेवाएं दी और आज भी निरंतर वह सेवाएं दे रहे हैं संदीप शर्मा जी की खास बात यह है कि उनके पूरे जीवन में कोई यह नहीं कह सकता कि उन्होंने किसी की चाय भी पी हो अगर हरिद्वार की पत्रकारिता में ईमानदारी की बात की जाएगी तो उसमें से एक नाम संदीप शर्मा जी का सबसे प्रथम होगा। दूसरी बात करते हैं रामेश्वर गॉड जी की जोकि हर की पैड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन फिर वह प्रेस फोटोजर्नलिस्ट बने उसके बाद एक बड़ी संस्था के रिसीवर बने और गंगा के लिए भी निरंतर काम कर रहे हैं अब लोग उनको गंगा पुत्र के नाम से भी जानते हैं। फिर बात करते हैं नरेश दीवान शैली जिन का सिक्का सरकारी तंत्र से लेकर इंग्लिश अखबार की दुनिया में चलता है और उनकी खास बात यह है कि अपने काम के आगे अपनी उम्र को आने नहीं देते जिस जगह 18 साल का युवा भी चढ़ नहीं पाता वह आज भी उस जगह चढ़कर फोटोग्राफी को करते हैं। फिर बात करते हैं संतोष उपाध्याय जी की जो कि वर्तमान में राष्ट्रीय सहारा में सेवाएं दे रहे हैं उनका बेबाक बोलना ही उनको खास बनाता है। दिल के साफ हैं जो कहना है मुंह पर कहते हैं और अपने व्यवहार से और अपनी मजाक से सबका दिल जीत लेते हैं। और अब बात करते हैं रविंद्र सिंह की एक बेहतरीन फोटोजर्नलिस्ट अपनी सेवा हिंदुस्तान में दे रहे हैं। उनका संघर्ष सुनकर हर कोई उनको सलाम करता है कई साल तक एक अखबार में बिना रुके बिना थके काम करना ही अपने में बहुत बड़ी चीज होती है। अपने सिद्धांतों पर चलना ही उनको खास बनाता है। और एक हैं हमारे तनवीर अली जोकि सौहार्द का प्रतीक है इस सारे फोटोग्राफरों की कमी अकेले ही पूरी करने का माद्दा रखते हैं इनका व्यवहार इनको खास बनाता है क्योंकि खबर लिखते वक्त मैं किसी जाति ना धर्म को सिर्फ अपने पत्रकार को जगाए रखते हैं और इसीलिए इनको हर धर्म के लोग प्रेम करते हैं। और लास्ट में बात करते हैं वासुदेव राजपूत की जिसने अखबार के फोटोग्राफर से अखबार के प्रभारी बनने तक का सफर तय किया। वासुदेव कि काम करने की शैली उसको बहुत खास बनाती है ।
Related Articles
Rishikesh: बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव में मतदान जारी, अध्यक्ष पद मैदान में छह उम्मीदवार
बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव में 399 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं, मैदान में अध्यक्ष पद पर छह उम्मीदवार मैदान में है। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव को लेकर आज मतदान जारी है। 399 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं, मैदान में अध्यक्ष पद पर छह उम्मीदवार मैदान में है। मुख्य चुनाव अधिकारी […]
हरिद्वार की शहर कोतवाली में आशा कार्यकत्रियों ने दिया धरना, सुरक्षा की लगाई गुहार-देखें फोटोस
काली हरिद्वार, हरिद्वार की शहर कोतवाली में आशा कार्यकत्रियों ने धरना दिया आशा कार्यकत्रियों ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा देने की मांग की उन्होंने कहा कि उनके ऊपर कुछ लोग धरना समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके साथ कोई भी बड़ी घटना हो सकती है। हरिद्वार शहर में […]
वनाग्नि पर रोक के लिए सचिवों को दी जाएगी जिम्मेदारी, सीएम ने दिए निर्देश
वनाग्नि पर रोक के लिए सचिवों को दी जाएगी जिम्मेदारी, सीएम ने दिए निर्देश* *लापरवाही बरतने पर वन विभाग के 10 कार्मिकों को निलंबित किया* *आग लगाने में संलिप्त तत्वों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए* *मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में वनाग्नि, पेयजल, मानसून सीजन के साथ ही चार धाम की तैयारियों की […]