city news special news Special Reports Uncategorized World

एनयूजेआई के राष्ट्रीय महाधिवेशन में मीडिया जगत की चुनौतियों और समाधान पर होगी चर्चा 

एनयूजेआई के राष्ट्रीय महाधिवेशन में मीडिया जगत की चुनौतियों और समाधान पर होगी चर्चा 

26,27 अगस्त को जयपुर के निम्स यूनिवर्सिटी सभागार में होगा महाधिवेशन 

1500 से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे

जयपुर। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से सम्बद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जयपुर में 26,27 अगस्त 2023 को आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन में मीडिया जगत समक्ष चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार विमर्श किया जाएगा। महाधिवेशन में देशभर के 1500 से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे। महाधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, शानिधाम पीठाधीश्वर दाती महाराज, वरिष्ठ पत्रकार विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे। 

एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा व कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि करीब 28 वर्षों के उपरांत जयपुर में देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पत्रकार संघ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन हो रहा है। पत्रकारों का महाकुंभ का आयोजन 26 व 27 अगस्त 2023 को जयपुर के निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभागार में होगा। 28  वर्ष पहले 1995 में तीन दिवसीय अधिवेशन में भी डेढ़ हजार से अधिक पत्रकार देशभर से जुटे थे। 

श्री विमलेश शर्मा और जार के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि महाधिवेशन के उद्घाटन समारोह में भाजपा के महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि होंगे। शानिधाम पीठाधीश्वर दाती महाराज विशेष रूप से आशीर्वचन देंगे। दो दिवसीय अधिवेशन में महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा, फर्स्ट इंडिया के सीईओ और एडिटर पवन अरोड़ा विशिष्ट अतिथि होंगे। सत्र की अध्यक्षता एनयूजेआई के अध्यक्ष श्री रास बिहारी करेंगे। एनयूजे महासचिव श्री प्रदीप तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ. अरविन्द सिंह, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रज्ञानंद चौधरी, श्री प्रसन्न मोहंती,जार के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, एनयूजेआई के उपाध्यक्ष श्री कमलकांत उपमन्यु, भूपेन गोस्वामी, राणेश राणा, दीपक राय समेत देश के जाने-माने पत्रकार हिस्सा लेंगे। 

जार के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा व प्रदेश महासचिव भाग सिंह ने बताया कि अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया काउंसिल एवं नेशनल जर्नलिस्ट्स रजिस्ट्रर के गठन, मीडिया संस्थानों में वेजबोर्ड की बहाली, फेक न्यूज पर कानूनी शिकंजा, मंझले व छोटे समाचार पत्रों को संरक्षण, पत्रकारों के रेलवे रियासत की बहाली, पत्रकारों को पेंशन, बीमा कवच, पत्रकारों के बच्चों को छात्रवृत्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि मीडिया जगत की मांगों को लेकर महाधिवेशन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। 

जार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, गजेन्द्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ बी.डी कल्ला, सांसद रामचरण बोहरा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व सांसद व चुनाव प्रबंधन कमेटी भाजपा के संयोजक नारायण पंचारिया, विधायक रामलाल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कौशिक हिस्सा लेंगे। 

गौरतलब है कि 1995 में जार के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा के के नेतृत्व में तीन दिवसीय अधिवेशन में देश भर से डेढ़ हजार से अधिक पत्रकार आए थे। तब अधिवेशन का उद्घाटन लोकसभा के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत ने की थी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर समेत अन्य नेताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *