काली हरिद्वार । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बड़ा दिल दिखाते हुए ज्वालापुर सीएचसी सेंटर को 76 लाख के कोविड उपकरण दिए हैं । जिसमें 30 बेड के ऑक्सीजन की सुविधा से लैस पाइपलाइन 15 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड जो कोविड-19 रिले के अंदेशे से पूर्व बच्चों की बच्चों की सुरक्षा हेतु सेंटर की लैब में अनेकानेक उपकरण ब्लड टेस्ट मशीन हॉट एयर ओवन अल्ट्रासाउंड मशीन 5 मल्टीप्लाई मॉनिटर इत्यादि अनेक उपकरण जिनकी अनुमानित लागत 76 लाख रुपये के आसपास होती है। सीएमओ शंभू कुमार झा और सीएससी सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर धीरेंद्र सिंह को सुपुर्द किए गए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मैं अपनी क्षेत्रीय जनता के हर सुख दुख में हर समय खड़ा हुआ हूं क्षेत्र में अगर विकास की बात करें तो विधायक आदेश चौहान द्वारा क्षेत्र में बहुत सारे कार्य कराए जा रहे हैं चाहे रोजगार हो चाहे डेवलपमेंट हो चाहे किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता हो सभी कार्य विधायक आदेश चौहान जी द्वारा कराए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि द्वारा क्षेत्रीय जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर स्थानीय पार्षद अनु मेहता महामंत्री आलोक चौहान ,शिव कुमार भगत , मनोज सिखोला ,नंदकिशोर सरैया , हरीश नरूला , मयंक जैन , रजनी वर्मा , आनन्द सिंह नेगी प्रमोद सैनी योगेंद्र अग्रवाल , नरेंद्र अग्रवाल ,आशीष , मनोज , ललित , सचिन सैनी , भगत , विपिन ,सन्तोष सैनी , संदीप मेहता ,अभिनव चौहान ,विनय श्रोत्रिय शिवम पटेल अंकुर पालीवाल ,सुरेन्द पाल , अतुल अरविंद मंगल आदि मौजूद रहे।
