हरिद्वार। गैस की समय से रीडिंग न लेने और भुगतान में देरी होने पर
जुर्माना लगाने पर उपभोक्ताओं का सब्र जवाब दे गया। उपभोक्ताओं ने
हरिद्वार नेचुरुल गैस के अधिकारी-कर्मचारियों पर मनमानी करने का आरोप
लगाते हुए कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर
विरोध प्रदर्शन किया। वरिष्ठ नागरिक समिति पंचपुरी के बैनर तले नेचुरुल
गैस के प्रबंधक को ज्ञापन दिया।
मंगलवार की सुबह कनखल, ज्ञानलोक कॉलोनी, मिश्रा गार्डन, विष्णु गार्डन,
न्यू विष्णु गार्डन सहित कई क्षेत्रों से लोग एकत्र होकर नया हरिद्वार
कॉलोनी स्थित नेचुरुल गैस कार्यालय पर पहुंच गए। यहां कंपनी के खिलाफ रोष
जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वरिष्ठ नागरिक समिति पंचपुरी के अध्यक्ष
कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को भूमिगत लाइन से गैस घरों तक
पहुंचाने के दौरान तो बहुत नियम कायदे बताए गए थे। कहा कि गैस का बिल
जमा करने की अवधि कम से कम एक महीने का समय जरुरी है। लेकिन इससे पहले ही
भुगतान के नाम पर परेशान किया जाता है। बिल में रीडिंग सहित किस महीने
से कब तक का बिल है ये भी लिखा होना चाहिए।
रामप्रसाद जखमोला ने बताया कि सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर गैस की
रीडिंग नहीं दी जाती है। जिस दिन से गैस के दाम बढ़े तभी से बढ़ाकर बिल
दिया जाए। लेकिन, पूर्व तिथि से ही बढ़े हुए दामों से बिल दिए जा रहे
हैं। नेचुरुल गैस की नियमावली और गाइडलाइन उपभोक्ताओं को दी जाए। आनंद
प्रकाश टूटेजा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए
रीडिंग लेने आने वाले कर्मचारी ही बिल घरों तक पहुंचाएं। जिससे भुगतान
साथ-साथ जमा हो सके। प्रदर्शन करने वालों में सीपी शर्मा, धर्मानंद
कंडवाल, आरएस शर्मा, त्रि सिंह रावत, विक्रम सिंह कंडारी, एनसी काला,
महिपाल सिंह गोयल, ब्रह्मप्रकाश कंडवाल, एसएस नेगी, आरएन वर्माद्व आरसी
गुप्ता आदि शामिल रहे।