हरिद्वार। डीएम विनय शंकर पांडे ने चारधाम यात्रा से पहले देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क मिलने वालों पर सख्ताई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बिना मास्क मिलने वाले लोगों पर अब पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। आदेशों का कड़ाई के साथ पालन करने के लिए समस्त जनपद के एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि अगर कोई भी बिना मास्क के मिले तो उसका 500 का चालान काटा जाए।
