हरिद्वार || महिला विद्यालय डिग्री कालेज, सती कुण्ड, कनखल में आज हिन्दी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के विभिन्न समूहों ने तुलसीदास कबीरदास सूरदास और अमीर खुसरों के महत्वपूर्ण रचनाओं पर अपनी सामूहिक प्रस्तुति दी, जिसमें प्रथम पुरस्कार महाकवि सूरदास की महत्वपूर्ण रचना मईया मोरी दाऊ बहुत खिझायो पर आधारित समूह गान जिसे नेहुल सिलेलान, वन्दना शर्मा, आंचल रावत, आरती व पुष्पांजलि कश्यप छात्राओं द्वारा प्रस्तुति को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार डोली घमेजा, लक्ष्मी कन्नौजिया, नीतू पाण्डेय व कु० लक्ष्मी द्वारा प्रस्तुत किए गए। महाकवि तुलसीदास कृत अत्यन्त मनोहर भगवान राम के गुणों की व्याख्या करने वाले संस्कृत निष्ट अवधी श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन हरण भव भय दारुणम छंद गाने वाले समूह को दिया गया। तृतीय पुरस्कार पुष्पांजलि, अनुराधा मेवाडी, निकिता, छाया, गजाला व कविता द्वारा प्रस्तुत अमीर खुसरो व कबीर दास जी के रचनाओं पर आधारित कार्यक्रम की दिया गया। बी०ए० द्वितीय सेमे0 की कोमल ने हिन्दी भाषा पर राष्ट्र की भाषा, जन-जन की पहचान की भाषा पर नृत्य प्रस्तृत किया। इस अवसर पर श्री शीशराम मैमोरियल ट्रस्ट के सचिव डा० अशोक शास्त्री हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी को केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्वस्तरीय भाषा बनाने का भरपूर प्रयास भारतीयों को ही करना होगा तभी हम हिन्दी दिवस की सार्थकता सिद्ध कर पायेंगें। महाविद्यालय की सचिव डा० वीणा शास्त्री ने हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी की महत्ता समझने और हिन्दी को अपने दैनिक जीवन में अपनाने को प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो० गीता जोशी ने हिन्दी की उपयोगिता और महत्ता को समझाया और इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दी की उपयोगिता आज हम मोबाइल में ढूंढते हैं जो अत्यन्त निराशाजनक तथ्य है क्योंकि आज भी हिन्दुस्तान के पुस्तकालय हिन्दी साहित्य से परिपूर्ण हैं, आप मोबाइल की अपेक्षा पुस्तकालय जाइये, तभी इस दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की ओर से डा० प्रेरणा पाण्डेय द्वारा किया गया और इस बात पर बल दिया कि हम हिन्दी दिवस को प्रतिवर्ष इसलिए मनाते हैं कि हिन्दी भाषा की महत्ता को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। इस अवसर पर श्रीमती यासमीन अमीर, डा० प्रीति आत्रेय, डा० राखी सिंह, सुश्री कंचन रावत, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्री दलसिंह, श्रीमती शिखा गुप्ता, श्रीमती अनुराधा चौधरी, श्री अंकित गोइल, श्री श्रीकान्त, श्री शुभम लोधा, श्री विनीत कुमार, श्रीमती सीमा रानी, श्री बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
ऋषिकुल मैदान में वृहद रूप से प्रस्तावित मुख्यमंत्री के ’’मातृ शक्ति सम्मेलन’’(लाभार्थी संवाद) की रूपरेखा एवं तैयारी के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई
हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में, आगामी 12 फरवरी,2024 को ऋषिकुल मैदान में वृहद रूप से प्रस्तावित मुख्यमंत्री के ’’मातृ शक्ति सम्मेलन’’(लाभार्थी संवाद) की रूपरेखा एवं तैयारी के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के […]
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड विधान सभा में नेशनल ई विधान एप्लीकेशन की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) बैठक में प्रोजेक्ट को पूरा करने हेतु अवशेष राशि 14 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड विधान सभा में नेशनल ई विधान एप्लीकेशन की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) बैठक में प्रोजेक्ट को पूरा करने हेतु अवशेष राशि 14 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी* मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड विधान सभा में नेशनल ई विधान एप्लीकेशन की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) बैठक […]
जनता पर बिजली-पानी का अवैध सरचार्ज थोपना अन्याय : चौधरी
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने बिजली की दरों में अधिक वृद्धि करने पर जनता पर अवैध सरचार्ज का बोझ बढ़ाने की बात कही है। संगठन ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। पूर्व में कई बार मांग उठाने के बाद भी जनता की समस्याओं को दूर न करने पर भी रोष व्यक्त किया है। अध्यक्ष […]