श्री रामलीला समिति रजि. मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड के 117 वे वर्ष पर प्रयाग दर्शन,अहिल्या उद्धार, मीना बाजार, और पुष्पवाटिका लीला का मंचन किया गया।
मुख्य अतिथि सचिन दलाल(तीर्थपुरोहित),अरविन्द कौशिक(तीर्थपुरोहित),राहुल कौशिक, रजत कौशिक, श्रेय दलाल,विजय कुमार (ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक)संतोष सेमवाल (कोतवाली SI),संदीपा भण्डारी (चौकी इंचार्ज ज्वालापुर)एवं पुलिस टीम ने श्री राम लक्ष्मण जी आरती कर मंचन का शुभारंभ किया। रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री राम सरदार, निर्देशक- सुरेन्द्र सिखौला,प्रबंधक-अमित शास्त्री,कोषाध्यक्ष-राममोहन शर्मा,स्वागतमन्त्री-उदित वशिष्ठ,नरेन्द्र अधिकारी,मनोज चाकलान,विशाल सिखौला,आशुतोष चक्रपाणि, शोभित खेड़ेवाले,विनीत सिखौला,आलोक चौहान,सत्यम अधिकारी,आकाश सिखौला,कुणाल कुँएपेवाले आदि ने अतिथियों का माल्यर्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।