यह अत्यंत खुशी की बात है कि 25 मई, 2025 को पवित्र #hemkundsahib के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विधिवत रूप से खोल दिए जाएंगे।
इसी क्रम में राजभवन में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा जी ने मुलाकात कर 22 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में होने वाले प्रथम जत्थे की रवानगी हेतु आमंत्रित किया, जिसके लिए मैं उनका सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ।
इस दौरान उनसे हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों तथा यात्रा मार्गों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।