हरिद्वार। निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं खास करके महिलाओं ने हरिद्वार में हरकी पैड़ी सहित गंगा के घाटों पर पवित्र डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दान पुण्य भी किया। महिलाओं ने स्नान के बाद कन्याओं को फल फूल और शरबत इत्यादि की बोतले रखकर दान किया।
नारायण ज्योतिष संस्थान के संस्थापक आचार्य विकास जोशी ने कहा की इस दिन का विशेष महत्व है भगवान नारायण कहते है तिथियों में एकादशी हु वृक्षों में पीपल हु ओर कई स्थान भगवान विष्णु में अपने बताये इस एकादशी का महत्व सभी एकादशियो से बड़ा है इस दिन निर्जल व्रत करने से मनुष्य को सभी पापो से मुक्ति मिल जाती है और उसे मोक्ष प्राप्त होता हैं।
