काली हरिद्वार। रविवार की सुबह वन विभाग की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी। धनौरी क्षेत्र मे जस्ववाला और धनौरा की सीमा के बीच अमरूद के बग़ीचे मे लगाए गए पिंजरे मे गुलदारररविवार की सुबह कैद कर लिया। जहाँ से मादा गुलदार को राजा जी पार्क या रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर छोडने की बात चल रही है।
धनौरी क्षेत्र से पिछले वर्ष मई माह मे भी एक गुलदार
वन विभाग के पिंजरे में फस गया था ।
मध्यरात्रि में मुर्गे की आवाज सुनकर गुलदार उसे पकड़ने के लिए पिंजरे की ओर लपका था जैसे ही वह पिंजरे में मुर्गे को पकड़ने घुसा वैसे ही वह उसमे कैद हो गया। पिंजरे में कैद गुलदार को फिलहाल रेस्क्यू सेंटर या राजाजी पार्क मे छोड़ने को लेकर उच्चाधिकारियो से बात चीत चल रही है।।
