काली हरिद्वार। मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर
तीन युवकों ने दो लाख रुपये की कीमत से भरा बैग लूट लिया। बैग में डीएल,
एटीएम कार्ड, मोबाइल भी थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मुकदमा
दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
विपिन कुमार निवासी गांवसलेमपुर थाना रानीपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 15 फरवरी की रात
सवा नौ बजे उनकी दुकान पर तीन लड़के आए। इन युवकों में से एक के हाथ में
तमंचा था। जिसके बाद इन युवकों ने तमंचे के बल पर डराते हुए रूपयों से
भरा बैग लूट लिया। पीड़ित ने बताया कि बैग में दो लाख रुपये की नगदी,
मोबाइल फोन, डीएम व एटीएम कार्ड भी था।
पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद वह घबरा गए थे। जिसके चलते वह पुलिस
को घटना की सूचना नहीं दे पाए थे। पीड़िता का कहना है कि घटना की
रिकॉर्डिग सीसीटीवी में कैद है।