Arts & Culture Breaking Uttarkhand city news Haridwar Life Local News News TV special news Special Reports Stories World

चंद्रयान-3 की सफलता में हरिद्वार के वैज्ञानिक दंपत्ति की महत्वपूर्ण भूमिका, हरिद्वार के केंद्रीय विद्यालय से की पढ़ाई, पिता थे भेल में कार्यरत , हरिद्वार से चंद्रयान-3 की सफलता तक का सफर , पिता के देहांत के बाद भी नहीं रुके कदम, हरिद्वार के इस क्षेत्र में रहते हैं वैज्ञानिक दंपत्ति

काली हरिद्वार।
चंद्रयान-3 की सफलता में हरिद्वार के धीरवाली क्षेत्र में रहने वाले वैज्ञानिक दंपति नमन चौहान और एकता चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका है।
चंद्रयान-3 की सफलता तक किसी को इस बात की भनक भी नहीं थी कि हरिद्वार से भी कोई दो वैज्ञानिक इस महत्वपूर्ण मिशन में शामिल है लेकिन कांग्रेस के युवा नेता वरुण बालियान को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने उनके परिजनों का स्वागत किया।
इसरो वैज्ञानिक नमन चौहान ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार के केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की है। उनके पिता भेल में कार्यरत थे । लेकिन उनका देहांत हो गया। लेकिन उसके बाद भी उनकी माता ने उनको आगे की पढ़ाई कराई और एक बड़ी मंजिल तक पहुंचाने के लिए हर कदम पर उनके साथ खड़ी रही। उनकी धर्मपत्नी एकता चौहान जो की चंद्रयान 3 के मिशन में शामिल थी वह बरेली से बिलॉन्ग करती हैं। नमन और एकता शादी की और दोनों ने चंद्रयान-3 के लिए काम करना शुरू किया।
आज पूरी दुनिया भारत की इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए बधाई दे रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी।
हरिद्वार में जैसे ही इस बात का पता चला कि हरिद्वार के वैज्ञानिक दंपति भी इस मिशन में शामिल है फेसबुक पर उन्हें बधाई देने के लिए पोस्ट आने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *