Arts & Culture Breaking Uttarkhand city news Haridwar Local News

कुछ देर बैठो बुजुर्गो के पास,हर चीज गूगल पर नहीं मिलती : इनर व्हील क्लब हरिद्वार

कुछ देर बैठो बुजुर्गो के पास,हर चीज गूगल पर नहीं मिलती:इनर व्हील क्लब हरिद्वार* 

हरिद्वार || इनरव्हील क्लब हरिद्वार ने पितृपक्ष पर सभी वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक मिलन समारोह का आयोजन देवपुरा कॉलोनी में किया।

इस मिलन समरोह में सभी संस्था के सदस्यों के घर के बुजुर्ग, कोलिनी के सभी वरिष्ठ नागरिकों को एकत्र कर उनके साथ भजन कीर्तन किया।

कुछ खेल के साथ माहौल खुशनुमा किया गया साथ ही सभी से बातचीत कर सभी के मन की बात जानी और उनके जीवन के अनुभव व प्रसंग भी गौर से सुने।

रूचिता सक्सेना ने कहा की बुजुर्गों की सेवा और साथ, हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण और अभिन्न भूमिका निभाते हैं। श्राद्ध पक्ष हो या दादा दादी नाना नानी के प्रसंग, हम सभी उन्ही की देखरेख में जीवन में आगे बढ़ते है 

वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के साक्षरता और संस्कृति के रिच स्तम्भ होते हैं, जो हमें उनके अनुभवों से शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देती हैं। इनकी सेवा करना हमारा नैतिक दायित्व है और इससे हम समाज में एक सजीव, समर्पित समृद्धि का वातावरण बना सकते हैं

क्लब अध्यक्ष विनीता गोनियल ने कहा की सभी माता पिता ,घर में बड़ो की सेवा हमेशा करनी चाहिए उनके साथ जितना समय हो सके बिताना चाहिए।

उपाध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने बताया की 

बुजुर्गों के साथीपन का मतलब है हमें उनके साथ नये और पुराने समय में साझा करना, उनकी बातें सुनना और उनके अनुभवों से सीखना। इससे हम समृद्धि, समाज में एकता और परम्परागत ज्ञान की समृद्धि को बढ़ावा देते हैं। सभी वरिष्ठ नागरिकों को समारोह में शॉल पहना कर सम्मानित किया गया। 

बुजुर्गों को सम्मान देना और उनके साथ समय बिताना हमारे समृद्धिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमें एक सशक्त और समृद्धि शील समाज की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करता है।सभी बुजोर्गो के साथ परिवार की तरह केक काटा गया और साथ में बैठकर सभी क्लब सदस्यों ने सुनिर्मित व्यंजनों के साथ एक साथ भोजन भी किया। 

वरिष्ठ नागरिकों में गीता गोनिया,प्रतिभा राय, राजिवा राय ,छम्मा पटवाल,वीना हांडा,,सावित्री विश्वनाथ,निरुपमा नटराजन,विजयकांता सक्सेना, अश्वनी आहूजा,रेणुका आहूजा, और क्लब से सीमा चोपड़ा,प्रियंका पांडे,कनुप्रिया मिश्र,इंदु मिश्रा,इतिश्री,शगुन पांडे, गुण्नमय गोनियाल, पीहू मिश्रा सब शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *