Arts & Culture Chardham Tour 2023 city news Haridwar Local News

आसम के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में पूजा अर्चना कर कहा सनातन कभी खत्म नहीं हो सकता

आसम के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में पूजा अर्चना कर कहा सनातन कभी खत्म नहीं हो सकता

धर्मानगरी हरिद्वार में आज आसाम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अमावस्या के मौके पर प्रसिद्ध नारायणी शिला मंदिर अपने पितरों के नियमित पूजा करने के लिए हरिद्वार पहुंचे ।

इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा की वह हर साल अमावस्या के दिन प्राचीन नारायणी शिला मंदिर आने की कोशिश करते आज भी वह अमावस्या के मौके पर अपने पितरों के नियमित प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में पूजा पाठ श्राद्ध के लिए आज नारायणी शिला मंदिर आए है उन्होंने कहा की मंदिर पूजा पाठ करके मन बहुत प्रसन्न हुआ है।

वही सनातन धर्म पर की जा रही लगातार बयान बाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में चाहते हैं कि सनातन और सनातन से जुड़ी परंपराएं इस देश में खत्म हो जाए

लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जब वह लोग भी नहीं थे तब से सनातन धर्म था करीब 5000 साल पूर्व से सनातन धर्म और उससे जुड़ी परंपराएं चलती आ रही है हमारा देश और हमारा सनातन धर्म की की परंपराएं आगे भी इसी तरह चलती रहेगी।

वही गठबंधन द्वारा की जा रही बयान बाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह जो गठबंधन के लोग सनातन धर्म पर बयानबाजी कर रहे है यह पाप का कार्य कर रहे हैं और इस पाप के लिए भारत के लोग उन्हें आने वाले 2024 में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *