Breaking Uttarkhand Business Haridwar Health Life Local News

समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचेगा एम्प्योर फार्मास्यूटिकल के द्वारा निर्मित दवाओं का लाभ- श्रीमंहत रविंद्रपुरी

दवा कंपनी एमप्योर फार्मास्यूटिकल ने लांच की 56 प्रकार की नई दवा

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचेगा एम्प्योर फार्मास्यूटिकल के द्वारा निर्मित दवाओं का लाभ- श्रीमंहत रविंद्रपुरी

हरिद्वार 12 अगस्त। एमप्योर फार्मासूटिकल कंपनी की नई डिवीजन का उदघाटन बहादराबाद स्थित एक होटल में किया गया। जिसमें दवा कंपनी द्वारा 56 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत देश मे हृदय रोगियों में तेजी से वृद्धि हो रही है जो कि एक चिंतनीय विषय है। इसलिये ह्रदय रोग में प्रभावशाली दवाओं की आवश्यकता भी तेजी से बढ़ रही है। इसलिये दवा निर्माण पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है जो कि समय की मांग है। एमप्योर फार्मास्यूटिकल कंपनी के द्वारा लॉन्च किए गए 56 प्रकार के अनेक प्रोडक्ट समाज के प्रति मिल का पत्थर साबित होंगे और समाज के प्रत्येक वर्ग तक इनका लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। जिसमें अनेक प्रकार की चमत्कारी जड़ी बूटियां वरदान स्वरूप हमें प्राप्त हैं। उद्योग जगत के माध्यम से इन जड़ी-बूटियों के प्रयोग द्वारा दवाओ का निर्माण कर रोगियों के उपचार की उत्तम व्यवस्था की जा सकेगी। इस दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल चौहान ने बताया कि चालीस से साठ वर्ष के व्यक्ति हृदय रोग से ज्यादा ग्रसित हो रहे है। डब्लू.एच.ओ. के मुताबिक भारत मे ह्रदय और डायबटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। जिस कारण दवा आपूर्ति की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। दवा आयात के कारण रोगियों के उपचार पर भी ज्यादा खर्च आता है। इस जरूरत को समझते हुये एमप्योर कंपनी संकल्पबंध है कि मरीजो को उचित दामों में शुद्ध व प्रभावशाली दवा मिल सके, जिससे भारत देश स्वस्थ भारत की परिकल्पना का सपना साकार करने में एक कदम और उठा सके। विशाल चौहान ने बताया कि सालों से एमप्योर कंपनी दवाओं का निर्माण कर रही है। लेकिन समय की मांग के साथ और नई दवाओं का निर्माण की जरूरत पड़ रही है इसलिये कंपनी ने 56 प्रकार की नई दवाओं की लॉन्चिंग की हैं। जिसका लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक अवश्य पहुंचेगा। अलग अलग राज्यो से पहुँचे कंपनी कर्मचारियों सहित एक सेमिनार के आयोजन से कंपनी की नीतिओ से अवगत करा जरूरी दिशा निर्देश भी दिये जिससे कंपनी कर्मचारीओ को बेहतर माहौल में कार्य करने में मदद मिल सके। इस दौरान कार्यक्रम में कंपनी की डायरेक्टर मिथिलेश चौहान ने उत्तराखंड सहित अन्य राज्यो से आये सभी कर्मचारियों को रोड सेफ्टी के लिये एक एक हेलमेट भी बतौर तोहफे के तौर पर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,नवभारत पत्रकार एसो. के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, विनीत धीमान,लव कपूर, विक्की सैनी, कुश कपूर व कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सविर ठाकुर, अजवीर तोमर, पंकज मिश्रा,प्रिया शर्मा,जय सिंह,सीमा तोमर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *