देवा हरिद्वार। अंकिता हत्याकांड में अंकिता की आखरी व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है जिसमें होटल के एक साथी से अंकिता ने मदद मांगी जिसमें व्हाट्सएप चैट में अपने साथी से उसने बताया कि पुलकित मैं अकेले में उसको अकेले में रहकर किस करने का प्रयास किया लेकिन वह चुप नहीं बैठी उसने पुलकित की इन हरकतों का कड़ा विरोध किया। पुलकित के मन मुताबिक सब कुछ ना होने पर पुलकित ने अपने साथियों के साथ अंकिता के हत्या कांड को अंजाम दे डाला।
अंकिता हत्याकांड में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए हैं।साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए। शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।