काली हरिद्वार । कांग्रेस के दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके सतपाल ब्रह्मचारी के खास युवा तुर्क अकाश भाटी भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का दामन थाम लिया । आकाश भाटी ने नगर निगम का वार्ड मेंबर का इलेक्शन भी लड़ा था । जिसमें भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा से कुछ ही वोटों से अकाश भाटी हार गए थे।
