हरिद्वार। पेट्रोल पंप से पूर्व कर्मचारी 60 हजार रुपये तमंचे के बल पर लूट कर फरार हो गया। आरोपी मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाने की बात कहकर पंप के कार्यालय में घुसा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी के मुताबिक सूरजभान गुप्ता निवासी देवपुरा हरिद्वार ने शिकायत देकर बताया कि 11 अगस्त की रात एक बजे के करीब उनके रेलवे स्टेशन ज्वालापुर के सामने स्थित शिवालिकनगर फीलिंग पर कर्मचारी राकेश कुमार व सुनील कुमार ड्यूटी पर तैनात थ। इस दौरान दर्शन सिंह डागर उर्फ दीपक निवासी फरीदपुर मीरा उर्फ घनुवाला बिजनौर अपनी मोटर साईकल से आया और कर्मचारी राकेश को मोबाईल चार्ज करवाने के लिए कहने लगा। सूरजभान का कहना है कि दर्शन सिंह डागर उर्फ दीपक पैट्रोल पंप पर दो महीने से कार्य कर रहा था और तीन दिन पहले ही वह पैट्रोल पम्प से काम छोड़कर चला गया था। सूरजभान का कहना है कि उनके कर्मचारी दर्शन सिंह को पहले से ही जानते थे इससलिए मोबाईल चार्ज करने के लिए आफिस में जाने दिया। आरोप है कि आफिस में जाकर दर्शन सिंह डागर उर्फ दीपक ने फोन चार्ज करने के बहाने लॉकर से लगभग 60 हजार रुपये निकाल लिए। कर्मचारी राकेश ने जब उसे लाकर से पैसे निकाल कर ले जाते हुए देखा और रोकने का प्रयास किया तो दर्शन ने तमंचा लहराते हुए व उसको धमका कर पैसे लेकर अपनी मोटर साईकल से वहां से भाग गया। सूरजभान का कहना है कि पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया। सूरजभान का कहना है कि घटना की सूचना कर्मचारी ने राकेश ने उन्हें दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।