city news

जेल से निकलते ही कुख्यात समाजसेवी विष्णु अरोड़ा ने प्रमोद बिहारी समेत हरिद्वार के 27 शराब माफिया के खिलाफ खोला मोर्चा , सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम से लेकर डीजीपी से की शिकायत

काली हरिद्वार। हरिद्वार में बढ़ते अवैध शराब और इसमें के धंधे पर कार्यवाही की मांग को लेकर युवाओं ने आज सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह को उनके कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। इतना ही नहीं सौंपे गए ज्ञापन में हरिद्वार में अवैध तरीके से शराब बेचने वाले लगभग 20-25 लोगों के नाम भी दिए गए हैं और इनको तुरंत गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

मीडिया से बातचीत में विष्णु अरोड़ा ने कहा कि अगर प्रशासन हमारे ज्ञापन को संज्ञान में ना लेकर कार्यवाही नहीं करता है। तो जल्द ही हरिद्वार के युवाओं को इकट्ठा कर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि हमारा काम अब हरिद्वार को नशा मुक्त कराना और यहां के युवाओं को नशे से दूर रखना है जिससे उनका भविष्य बर्बाद ना हो सके।

उन्होंने सीधे तौर पर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना संरक्षण के हरिद्वार में यह अवैध धंधा फल-फूल ही नहीं सकता। उन्होंने यह कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है और धर्म नगरी जैसी जगहों पर यह काम होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

अथवा अब पुलिस को इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एक कड़ा संदेश हरिद्वार वासियों को देना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार में जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा और इन माफियाओं का पर्दाफाश करना पड़ेगा।

विष्णु अरोड़ा ने हरिद्वार के 27 शराब माफियाओं की शिकायत
-प्रमोद बिहारी
-सुधीर
-सीता शर्मा
-कालूराम
-ललित पाटिल
-प्रवीण
-अंजू
-राकेश
-विवेक
-कार्तिक
-आकाश
-प्रिंस
-ओम कश्यप
-अर्पित
-नीरज शर्मा
-पंकज
-सोनिया
-ज्योति
-मोहित
-सनी
-शेनकी
रानी
भोला
मुन्ना
चंदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *