city news

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और भाजपा नेता सुनील सैनी ने शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से लिया आशीर्वाद

देवा हरिद्वार। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जगद्गुरु शारदा पीठाधीश्वर

शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना का माकूल जवाब देने के लिए हम सक्षम हैं।

रविवार को कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जगद्गुरु शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी हासिल की। देश में चल रही धार्मिक गतिविधियों के बारे में शंकराचार्य से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उनसे एकांत में कई विषयों पर बातचीत की।

इस दौरान पत्रकारों के जवाब पर रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिलने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियों की ओर से रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई हैं। एजेंसियां धमकी भरे पत्रों को लेकर सतर्क हैं। इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।

हरिद्वार में हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की ओर से एतिहासिक जीत मिलने पर अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत पर ही यह सबकुछ हुआ है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। साथ ही इससे जनता ने भी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही नीतियों पर मुहर लगाई है। जिला पंचायत अध्यक्ष भी ऐसे व्यक्ति को चुना गया है, जो भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है। वह बहुत ही सीधे और सरल स्वभाव के धनी हैं। उन्हें उम्मीद है कि ‌नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ किरण चौधरी जनता की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरनेंगे। इस मौके पर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा, आलोक मिश्रा, पंकज छावड़ा, सुनील सैनी, बलजीत सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *