संवाददाता हरिद्वार
हरिद्वार शहर में डेंगू मरीजों के लिए हरिद्वार शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर एवं ब्लड वोलेंटियर की ओर से निशुल्क होम्योपैथी दवा का कैंप लगाया गया । कैंप में सभी लोगों को बीमारियों के लिए दवाई वितरित की गई।
डेंगू के रोगियों को बीमारियों की दवा निशुल्क दी गई । लगभग 800 व्यक्तियों ने विभिन्न बीमारियों की निशुल्क दवा प्राप्त की । होम्योपैथी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा देवी ने बताया कि दवाई खाने से डेंगू की बीमारी से बचाव हो सकेगा अगर किसी को डेंगू होता भी है तो उसकी स्थिति कभी गंभीर नहीं होगी ।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता कहा कि आजकल डेंगू घर घर में अपने पांव पसार चुका है, सारे अस्पतालों में मरीज डेंगू के भर्ती है,इन्ही समस्याओं को देखते हुए आज के कैंप में डेंगू के अतिरिक्त अनेक अन्य बीमारियों की दवा भी निशुल्क प्रदान की गई ।
ब्लड वोलेंटियर्स ग्रुप के संस्थापक अनिल अरोड़ा ने कहा कि समय समय पर इस प्रकार के कैंप लगाते जाते रहेंगे, आज इस कैंप के अतिरिक्त एक रक्तदान शिविर भाई चारा रेस्टोरेंट रेलवे रोड पर भी लगाया गया । जिसमें अनेकों व्यक्तियों ने रक्तदान किया ।
आज के कैंप में डॉक्टर पवन सिंह, सुमित अग्रवाल,तुषार गाबा,अमित पाहवा,दीपक शर्मा,डॉक्टर ब्रजेश कुमार चौबे, डॉक्टर रामकुमार शर्मा,डॉक्टर उज्ज्वल कुमार, डॉक्टर श्रुति जैन एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रही ।