संवाददाता रुड़की
रुड़की के ढंडेरा क्षेत्र में पुलिस को अवैध खनन शिकायत मिलते ही ढंडेरा में छापेमारी की । पुलिस लगातार अवैध खनन की सुचनाएं मिल रहीं थी ।
बुधवार सुबह पुलिस की छापेमारी के दौरान अवैध खनन कर रहें चार ट्रैक्टर ट्राली सीज की ।
पुलिस ने मोटरयान अधिनियम के तहत सीज कर दिया । रुड़की पुलिस एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर लगातार अवैध खनन के खिलाफअभियान चला रहीं हैं । पुलिस टीम में एहसान अली ,गुलशन ,प्रदीप ,शुरवीर मौजूद रहें ।