city news

रुड़की में नाले के तेज बहाव में बहा 2 साल का बच्चा, हर तरफ मची चीख-पुकार

हरिद्वार । बुधवार की रात 2 साल के बच्चे के साथ घर से बाहर निकली महिला बरसात में लबालब पानी से भर कर चल रहे नाले में गिर गई। किसी तरह लोगों ने महिला को निकाला लेकिन बच्चे को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर के सराव ज्ञान निवासी पूजा के घर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते वह परिवार के साथ मंगलौर में एसबीआई बैंक के समीप किराए के मकान पर रह रही है। बुधवार की रात करीब 9:30 बजे बारिश कम होने के बाद वह अपने 2 साल के बच्चे मनन को लेकर घर से बाहर निकली। बाहर निकलते ही महिला अचानक नाले में जा गिरी। बारिश के कारण कई फीट गहरे इस नाले में पानी भरकर चल रहा था । आसपास के लोगों ने देखते ही महिला को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन उसके बेटे का कुछ पता नहीं चल सका। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे का रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकाला गया। बाहर निकालते हैं बच्चों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से घर में कोहराम मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *