city news

मतगणना पूरी, भाजपा की 14 सीटों पर एतिहासिक जीत

जिला पंचायत चुनावः बसपा 6 और कांग्रेस 5 सीटों पर सिमटी

– आप, रालोपा ने खोला खाता, 17 निर्दलीय विजयी

हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार तीसरे दिन पूरी हो गई। जिला पंचायत में भाजपा ने राज्य गठन के बाद से पहली बार 14 सीटें जीतकर एतिहासिक जीत दर्ज की है। बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को करारा झटका लगा है। बसपा 6 और कांग्रेस 5 सीटों पर सिमट गई है। पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकजन पार्टी ने एक-एक सीट जीतकर खाता खोला है। जबकि 17 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा रहा है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हरिद्वार जिले में 26 सितंबर को छह ब्लाकों में वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की 4305 सीटों पर मतदान हुआ। 8751 प्रत्याशियों के निर्वाचन के लिए 85.20 फीसदी मतदान हुआ। 28 सितंबर की सुबह आठ बजे से कुल 277 टेबल पर ब्लाकवार वोटों की गिनती प्रक्रिया शुरू की गई। वोटों की गिनती लगातार तीसरे दिन शुक्रवार दोपहर तक चली। ग्राम प्रधान के 318, क्षेत्र पंचायत के 218 और जिला पंचायत की 44 सीटों पर नतीजे घोषित कर विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

जिला पंचायत की सीटों को नतीजे बेहद रोचक रहे। 44 सीटों में पहली बार भाजपा ने 14 सीटें जीतकर कीर्तिमान बनाया है। बसपा को 6, कांग्रेस को 5 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकजन पार्टी ने भी एक-एक सीट जीती है। 17 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा रहा है। जिला पंचायत कार्यालय हरिद्वार से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र ‌दिए गए। कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर आतिशबाजी की।

जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों का परिणाम

——————————–

क्रमांक- सीट- विजयी प्रत्याशी-पार्टी

01-गढ-नदीम अली-कांग्रेस

02-हजाराग्रन्ट-शहजादी-कांग्रेस

18-सिरचंदी-फरकीशा आजमी-कांग्रेस
22-बढेड़ी राजपूतान-शीबा-कांग्रेस
38-निरंजनपुर-संजय कुमार सैनी-कांग्रेस
—————–
03-औरंगाबाद- विमलेश चौहान-भाजपा
05-सलेमपुर महदूद 2-मीनाक्षी चौहान-भाजपा
06-भगतनपुर आबिदपुर 1-सविता देवी-भाजपा
09- बाणगंगा-परविंदर कौर-भाजपा
11-बहादरपुर जटट-सोहनवीर पाल-भाजपा

12- जमालपुर कलां-अमित चौहान-भाजपा

13-गैंडीखाता-ब्रजमोहन पोखरियाल-भाजपा

16-सिकरोढा-मंजू सैनी-भाजपा
19-मानकपुर आदमपुर-राजेद्र सिंह उर्फ किरण-भाजपा

23-किशनपुर जमालपुर-संजय कुमारी-भाजपा

32- कोटवाल आलमपुर-जितेंद्र कुमार-भाजपा

37-भिक्कमपुर जीतपुर-अंकित-भाजपा

40-खंड़जा कुतुबपुर-आशु-भाजपा

41-ढाढेकी ढाणा-अंकुश-भाजपा

——————

08-आदर्श टिहरी नगर-मोनिका चौहान-बसपा
20-बालेकी युसूफपुर-सरोज राकेश-बसपा

29- जौरासी जबरदस्तपुर-अमरीन-बसपा

33- टिकोला कलां-अंशुल चौधरी-बसपा

35- लिब्बरहेड़ी-कविता-बसपा

43- प्रहलादपुर-चौधरी राजेंद्र सिंह-बसपा

—————-

10-पदार्था उर्फ धनपुरा-दर्शना-निर्दलीय
15-अलावलपुर-बीर सिंह-निर्दलीय

17-चौल्ली शहबुद्दीनपुर-मुस्तकीम-निर्दलीय
21-दरियापुर दयालपुर-फरहीन-निर्दलीय
24-सफरपुर-अरसील अजीम-निर्दलीय

25-नगला कुबडा-अनीता-निर्दलीय

26-मेहवड खुर्द-सपना- निर्दलीय
27-भंगेडी महावतपुर-खुर्शीदा-निर्दलीय
30- भगवानपुर चंदनपुर-कमलेश-निर्दलीय

31- टांडा भनेड़ा-नावेद आलम-निर्दलीय

34- नारसन कलां-अरविंद राठी-निर्दलीय

36- मुंडलाना-सविता-निर्दलीय

39-ऐथल बुजुर्ग-रेणुबाला-निर्दलीय

42- हबीबपुर कुरड़ी-रीतू रानी-निर्दलीय
28-भारापुर-राकीब-निर्दलीय
04-सलेमपुर महदूद-1-पिंकी जाटव-निर्दली
07-बोड़ाहैडी-सरिता-निर्दलीय
———————–

44- चंद्रपुरी बांगर-सविता-राष्ट्रीय लोकजन पार्टी
———–
14-मजाहिदपुर सतीवाला-अंजू देवी-आप पार्टी
———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *