काली, मेरा हरिद्वार संवाददाता
धर्मनगरी हरिद्वार में देसी शराब, नशे के खिलाफ अभियान चलते रहते हैं।
हरिद्वार बस अड्डे के सामने रात 10:00 बजे से सुबह के 4:00 बजे तक बर्बादी की टेबल सजती है।
टेबल पर लाल पीला गेम खिलाया जाता है। जिसमें ₹500 से लेकर 1 लाख तक की बोली लगाई जा सकती है। रात 10:00 बजे से टेबल पर खेलने वालों का मजमा और खिलाने वालों का मजमा लगा रहता है शायद जिसको देखने वाला कोई नहीं।
बस अड्डे और रेलवे पर आने वाले यात्री भी इसे करने से पीछे नहीं रहते । लेकिन इस प्रकार से खिलाया जा रहा है जैसे सड़क पर कैरम बोट खिलाया जा रहा हो
बताया गया कि इस को खिलाने वाले चुनिंदा माफिया हैं । जो इस खेल को बढ़ावा दे रहे हैं । लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं।
हालांकि हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह आने के बाद लगातार शराब माफियाओं नशे के सौदागरों पर अपनी नकेल कसी हुई है। लेकिन ऐसे चुनिंदा लोग को खाकी से डर भी नहीं रहा है।
इस बर्बादी की वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप पर खूब वायरल हो रही है आप भी देख सकते हैं कैसे सजती है बर्बादी की टेबल।
