हरिद्वार। घर के बाहर रखा फोल्डिंग पलंग उठाकर पड़ोस में रहने वाले युवक
ने बेच दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट
की। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू
कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक संतोष निवासी रावली महदूद
ने शिकायत देकर बताया कि 27 मार्च को शाम तीन बजे के करीब उसके कमरे के
बाहर फोल्डिंग पलंग रखा हुआ था। जिसे पड़ोस में रहने वाले अमित नाम के
युवक ने बेच दिया। जब महिला को इसका पता चला तो उसने अमित से पलंग पूछने
का कारण पूछा। जिसके बाद अमित ने थोड़ी देर में पलंग वापस करने की बात
कही और वहां से चला गया। महिला का आरोप है कि थोड़ी देर बाद उसे अमित से
फिर से पलंग देने की बात कही तो अमित ने उसे धमकी दी। आरोप है कि रात
साढ़े 10 बजे के करीब अमित अपने साथ 15 से 20 लड़के लेकर उसके घर में घुस
आया और महिला संतोष, उसके बेटे व बेटी के ऊपर हमला कर दिया। आरोप है कि
उसकी बेटी के साथ भी अभद्रता की गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने परिवार को
आराेपियों से बचाया। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा
दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।