हरिद्वार || महिला विद्यालय डिग्री कालेज, सतीकुण्ड, कनखल हरिद्वार में दिनांक 20/09/2023 को छात्राओं का अभिविन्यास प्राचार्या एवं शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया। शिक्षिकाओं के द्वारा नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत पढ़ाये जाने वाले विषय एवं सम्पूर्ण पाठ्यक्रम की जाकारी छात्राओं को दी गई। मुख्य दो विषयों के साथ-साथ अन्य कितने विषय छात्राओं को एक सेमेस्टर में पढ़ना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। छात्राएँ विषय समूह का चयन इस प्रकार करें जिससे उन्हें भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहयोग प्राप्त हो सके। छात्राओं ने प्राचार्या एवं शिक्षिकाओं को अपनी-अपनी समस्याएँ बताई। कॉलेज की प्राचार्या, प्रो० गीता जोशी ने सभी छात्राओं को यह आश्वासन दिया कि महाविद्यालय में उनके शिक्षा से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं आयेगी। और जो समस्याएँ हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर कर दिया जायेगा। छात्राओं को कॉलेज यूनिफॉर्म में आने के लिए निर्देशित करने के साथ-साथ महाविद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के लिए भी प्राचार्या के द्वारा निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही का संचालन शिक्षक अभिभावक समिति के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो० शशी प्रभा, श्रीमती यासमीन अमीर, प्रो० प्रीति आत्रेय, डॉ० प्रेरणा पाण्डेय, डॉ० राखी सिंह, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती मोतिया शर्मा, कु० कंचन रावत, श्री दल सिंह, श्रीमती शिखा गुप्ता, श्रीमती अनुराधा चौधरी. श्री अंकित गोईल, श्री श्रीकान्त, श्री शुभम लोधा, श्री विनीत कुमार, श्रीमती सीमा रानी, श्री बिजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
