हरिद्वार ।। इन दिनों रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों की धमक बढ़ गई है। खासकर बढ़ी हुई झाड़ियों और जंगल की कटाई होने के कारण सांप घरों में घुस रहे हैं। शुक्रवार कि शाम गुरुकुल कांगड़ी स्थित घर में जहरीला सांप घुस गया। घर में सांप देखने के बाद वन विभाग को सूचना दी कि घर में सांप घुस आया है, जिस पर रेस्क्यू टीम के सदस्य भोला राम मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू किया। बताया कि यह करीब पांच फीट लंबा रैट स्नेक है, जो कि काफी जहरीला होता है। वन विभाग के वनकर्मी ने सांप को पकड़ा और चिला के जंगल में छोड़ दिया।
