बाबा हरिद्वार ,भेल चुनाव को लेकर 25 से ज्यादा यूनियन चुनाव की तैयारी में लग गई हैं।
बीते तीन बार से बीएमकेपी इंटक ,एचएमएस , हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन लगभग 6 यूनियन प्रमुख मानी जाती हैं ।
बीते तीन बार से बीएमकेपी इंटक का कब्जा रहा हैं । लेकिन 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से विधायक के लिए राजवीर सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया था ।
लेकिन चुनाव नहीं जीत पाए । चुनाव के दौरान राजवीर सिंह चौहान के खिलाफ भेल की यूनियनों ने खुलकर काम किया था । ओर कुछ यूनियनों रानीपुर विधायक आदेश चौहान को खुलकर सोर्पट किया था और राजवीर अपना चुनाव 16000 से ज्यादा वोटों से हार गए । लेकिन अब भेल यूनियनों को चुनाव मैं चुनाव के दौरान राजवीर सिंह चौहान ने भेल से इस्तफा देने के बाद और यूनियन मजबूत मानी जा
रहीं हैं । कुछ यूनियनों के पदाधिकारियों का कहना हैं राजवीर सिंह चौहान अपने को नेतृत्व देने की कौशिक की हैं । जिसका नुकसान को उठाना पड़ सकता हैं । बाकी यूनियनो के पदाधिकारियों ने जुबानी हमला तेज कर दिया हैं । लेकिन अब भेल के कर्मचारी यूनियन को फिर शिर्ष पर लेकर जाएगा या दुकान दूसरी यूनियनों को ताज पहनाएंगे ।