काली हरिद्वार। हरिद्वार में किसान नेता सूबा सिंह का शनिवार रात सप्त ऋषि सप्त चौकी पुलिस की ओर से ट्रैक्टर सीज करने पर भड़के किसान । ट्रैक्टर पर केरोसिन तेल डाल जलाने का किया प्रयास पुलिस ने रोका हंगामा। शनिवार रात किसान नेता सुभाष सिंह ऋषिकेश की ओर जा रहे थे तभी सप्त ऋषि चौकी पर कुछ पुलिसकर्मियों ने किसान नेता का ट्रैक्टर सीज कर दिया । किसान नेता ने बताया कि भाजपा सरकार में किसानों के साथ अत्याचार बढ़ता जा रहा है । जिसको किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । सुबह से ही किसानों ने सप्त ऋषि चौकी के बाहर धरना देना शुरू कर दिया था । हंगामा होने के बाद सीओ सिटी अबे सिंह ने पुलिस और किसान नेताओं में बैठकर समझौता कराया
