काली हरिद्वार,कोरोना टीका लगवाने के लिए दर दर टीकाकरण केंद्रों पर भटक रहे लोगों को आज टीका लगवाने का मौका मिलेगा। जनपद को 9000 कोरोना की वैक्सीन मिली है। शहर के मात्र 4 टीकाकरण केंद्रों पर ही वैक्सीन लगेगी क्योंकि वैक्सीन बहुत कम मात्रा में है। हरिद्वार शहर में ललताराव स्थित गुरुद्वारे , नर्सिंग कॉलेज रोशनाबाद, प्रेम नगर आश्रम ऋषि कुल आयुर्वेद कॉलेज में वैक्सीन लगेगी। और रुड़की को भी 2000 मिले हैं इसलिए वहां भी टीके लगेंगे।
