काली हरिद्वार। बहादराबाद टोल प्लाजा पर शुक्रवार देर रात लगातार चल रहे किसानों को धरना में कल रात को 5 किसान धरना स्थल पर सो रहे थे तभी अचानक से एक ट्रक ने आकर टक्कर मार दी किसानों ने अपनी जान भागकर बचाई। सुबह होते ही सारे किसान टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए उन्होंने 2 घंटे तक टोल प्लाजा को फ्री कर दिया । किसानों ने हरिद्वार के एसएसपी से वार्ता की वार्ता के बाद टोल प्लाजा पर पुलिस फोर्स पहुंच गई । इस घटना के बाद किसान नेता सुबा सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार उनके धरने को कुचलने का प्रयास कर रही है । लेकिन किसी कीमत पर किसान अपना धरना स्थगित नहीं करेंगे ।इस घटना को लेकर 4 बजे टोल प्लाजा पर किसान एकत्रित होंगे। किसानों के नेता विजय शास्त्री ने कहा कि हमारे किसानों को रात को ट्रक द्वारा कुचलने का प्रयास किया गया। हमारे किसानों ने रात को भागकर जान बचाई । यह एक किसानों के खिलाफ षड्यंत्र है। हमारे लगातार मांग के बावजूद भी जा मारा धरना चल रहा है उस स्थान को ब्लॉक नहीं किया गया। हमने पहले भी एक पुलिसकर्मी की सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमारी एक न सुनी।
