बहादराबाद क्षेत्र के रोहल्की जाने वाले मार्ग पर सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि युवक की उम्र 28 से 30 साल के बीच की है। युवक का गला रेत कर हत्या की गई है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि यह रोहल्की गांव का युवक नहीं है । युवक की शिनाख्त की जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस की ओर से जांच की जा रही है।
