कालू रिपोर्टर । मेयर पति और पार्षद पति के फेसबुकिया वाक युद्ध में फंसा पत्रकार को निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा पार्षद पति सचिन बेनीवाल फिर चर्चा में है । उन्होंने अपनी फेसबुक पर पत्रकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। पत्रकार के पक्ष में उतरे मेयर पति अशोक शर्मा उतर गए हैं । उन्होंने कहा कि सच्ची पत्रकारिता करने वालों के खिलाफ उनको दबाव में लाने का प्रयास किया जा रहा है। जो भी सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ खबरें लिखता है । उनको ऐसे ही दबाया जाता है। पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ लोगों ने कहा कि पत्रकार का नाम अपनी फेसबुक पर लिखे वरना फेसबुक से पोस्ट हटाएं क्योंकि इसमें पत्रकारिता जगत की बदनामी हो रही है। पहले भी पार्षद पति और मेयर पति के बीच हाथापाई की नौबत आ चुकी है।भाजपा नेता सचिन बेनीवाल किसी ना किसी चीज को लेकर अपनी चर्चा में बने रहते हैं।
