काली हरिद्वार। हरिद्वार में सोशल मीडिया पर लग्जरी कार चर्चा बनी हुई है। बताया जा रहा है यह कार अभिनेता जॉन इब्राहिम की है। जो नीलामी होने के बाद हरिद्वार के युवक ने खरीदी है। यह कार बीते 3 दिन से सोशल मीडिया का चर्चा विषय बनी हुई है। इस कार को bhel की सड़कों पर देखा गया है। जैसे यह कार सड़कों पर निकलती है युवा इसकी वीडियो सेल्फी लेने लगते हैं। हर कोई अपनी फेसबुक पर इस युवक की तलाश कर रहा है आखिरी कौन है। द स्टेज ऑफ आर्ट के पदाधिकारी यश लालवानी ने बताया कि उन्होंने अपने सर्किल में पता किया तो उन्हें पता चला कि यह कार अभिनेता जॉन इब्राहिम की थी जो बीएचएल में रहने वाले प्रीत नाम के युवक ने खरीदी है। पूरी तरह सच क्या यह तो मुझे नहीं पता लेकिन जो जानकारी है वह यही है।
