काली हरिद्वार। हरिद्वार के गांव कोटा मुरादनगर में आटे की चक्की के पट्टे में फसने से दो बच्चों की मौत हो गई। जिसको लेकर गांव में कोहराम मच गया। शुक्रवार की शाम कोई घटना के दौरान 14 वर्षीय सोनम और 7 वर्षीय अरश की आटे की चक्की के पट्टे में आने से मौत हो गई।
