काली हरिद्वार। हरिद्वार में द कपिल शर्मा शो के बाद हरिद्वार पहुंची हॉकी हैट्रिक प्लेयर वंदना कटारिया को एलआईसी की ओर से 10 लाख का चेक दिया गया है। एलआईसी के अधिकारी पुनीत ने कहा कि वंदना ने हरिद्वार का नाम पूरे देश में रोशन किया है जिसको देख हजारों लड़कियां हॉकी में भाग लेंगी और हमारे देश का नाम ऐसे ही रोशन होगा। और एक बड़ी कंपनी शुक्रवार को वंदना को हरिद्वार में लग्जरी कार भेंट करेगी।
