काली हरिद्वार। राजकीय बाल गृह से स्कूल के लिए पढ़ने के लिए गए थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। राजकीय बाल गृह के कर्मचारियों द्वारा ढूंढने पर भी कोई जानकारी नहीं लग पाई बाद में सिडकुल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है। पहले भी ऐसी घटना बाल गृह में घटना हो चुकी है। जिसमें अल्मोड़ा से दो दिल्ली से एक बच्चे को लाया गया था। तीनों ही बच्चे अनाथ थे। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है
Related Articles
जहां पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये: जिलाधिकारी
जहां पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये: जिलाधिकारी जनपद के 194 स्थानों में की गयी है अलाव जलाये जाने की व्यवस्था […]
झुग्गी झोपड़ी के बच्चो को सिखाए दिए बनाना ,फिर एकत्रित धनराशी से उन्ही बच्चो को बांटे दिवाली पे तोहफे
झुग्गी झोपड़ी के बच्चो को सिखाए दिए बनाना ,फिर एकत्रित धनराशी से उन्ही बच्चो को बांटे दिवाली पे तोहफे* हरिद्वार || श्री रवि दास मंदिर ,भेल टीबड़ी के समीप स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के लिए इस दिवाली नया हुनर सीखने के साथ खुशियां भी आई। शहर के कुछ युवाओं ने विगत 2 […]
समिति द्वारा 1765.61 लाख लागत की योजना को सहमति प्रदान की गयी
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय में अगत्स्यमुनि रूद्रप्रयाग में स्पोर्ट्स स्टेडियम के सम्बन्ध में वित्त व्यय समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान समिति द्वारा 1765.61 लाख लागत की इस योजना को सहमति प्रदान की गयी।मुख्य सचिव ने कहा कि अगत्स्यमुनि रूद्रप्रयाग में स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित […]