काली हरिद्वार। रुड़की के गणेश पुल पर छत्रपति शिवाजी मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में जमकर भाजपा विधायक देशराज और मेयर गोरव गोयल के बीच जमकर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के सामने हंगामा हो गया। विधायक देशराज के समर्थक और नामित पार्षद सतीश शर्मा ने मेयर गौरव गोयल से तीखी नोकझोंक हुई।मूर्ति अनावरण के दौरान शीला पट पर विधायक देशराज के नाम की जगह मेयर गौरव गोयल का नाम था जिसको लेकर विधायक के समर्थक भड़क गए।
