उत्तराखंड की सीमाएं और चार धाम यात्रा खुलवाने के लिए संघर्ष कर रहे हरिद्वार के व्यापारियों को फिर से झटका लगा है। हरिद्वार के व्यापारियों को उम्मीद थी कि हर वर्ष की भांति गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर हरिद्वार में लोग गंगा स्नान करने आएंगे और उनके व्यवसाय को फिर से संजीवनी बूटी मिल पाएगी । लेकिन हरिद्वार के कप्तान सेंथिलल अवूदई कृष्णराज एस का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश से आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वह 20-21 जून को हरिद्वार ना आए। क्योंकि बॉर्डर की सारी सीमाएं दो दिन के लिए बंद कर दी जाएगी । जिसको पुलिस अपने माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रही है।
