Haridwar

‌हेल्पर को डांटता था हलवाई, उफनती गंगा में फेंक कर लिया बदला, फिर पहुंचा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाने-देखें लाइव वीडियो

मेरा हरिद्वार संवाददाता। हलवाई की डांट से खिन्न हेल्पर ने उसे उफनती भागीरथी में फेंककर बदला लिया। हेल्पर ने घटना को बाजीगर फिल्म की तर्ज पर अंजाम दिया। बाद में हैल्पर दुकान मालिक के साथ हलवाई की गुमशुदगी दर्ज कराने कोतवाली भी पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने हेल्पर के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

बीते 31 जुलाई को लदाड़ी निवासी शिवराज गुसाईं ने कोतवाली में अपने स्वीट शॉप पर काम करने वाले कर्मचारी की गुमशुदगी दर्ज कराई। शिकायत में शिवराज ने बताया कि उनका हलवाई सोबन सिंह पंवार निवासी खोलगढ़ प्रताप नगर बीते 30 जुलाई की रात से लापता है। जिस पर पुलिस ने सोबन सिंह की तलाश शुुुरु की। स्वीट शॉप के दूसरे कर्मचारी महादेव नौ‌टियाल निवासी ज्ञानसू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 30 जुलाई की रात को उसने और सोबन सिंह ने एक साथ बैठकर कर शराब पी थी। जिसके बाद दोनों अपने-अपने घरों को लौट गए थे। पुलिस ने जब शहर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो मामला कुछ और ही निकला। बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश राणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में सोबन सिंह और महादेव एक साथ केदारघाट की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। केदार घाट के समीप सोबन सिंह घाट की रैलिंग से उफनती भागीरथी का वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान अचानक महादेव ने सोबन सिंह के पांव पकड़ कर उसे नदी में फेंक दिया। चौकी प्रभारी राणा ने बताया कि फुटेज देखने के बाद पुलिस ने जब सख्ती से महादेव से पूछताछ की तो उसने यह बात स्वीकार कर ली। पुलिस को दी जानकारी में महादेव ने बताया कि सोबन सिंह उसे काम करने के लिए डांडता रहता था। जो उसे अच्छा नहीं लगता था। महादेव ने पुलिस को बताया कि उसने सोबन सिंह को मारने की पहले से ठान ली थी। स्वीट शॉप मालिक के साथ गुमशुदगी दर्ज कराने वह इसलिए आया कि कोई उस पर शक न करे। चौकी प्रभारी प्रकाश राणा ने बताया आरोपी महादेव के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

जारी–

https://youtu.be/rDhewbpQtes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *