Haridwar

नगर आयुक्त को को सर्व सेवा संगठन समिति ने दिया ज्ञापन

हरिद्वार

हिल बाई पास मार्ग स्थित मातृ आँचल, खडखडी हरिद्वार के सामने सड़क किनारे स्थित कूडेदान से इकट्ठा होने वाले भारी कूडे के कारण क्षेत्रवासियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और कूड़ादान हटवाने व क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था सुचारु कराने की मांग की। इस मौके पर सर्व सेवा संगठन समिति के अध्यक्ष और शहर व्यपार मण्डल (युवा इकाई) के प्रवक्ता आशीष जैन ने कहा कि जब निगम द्वारा कूडे की डोर तो डोर कलेक्शन की प्रणाली लागू है तो यहाँ कूडेदान की क्या आवश्यकता है, गाड़ी सीधा पंतदीप में बने डंपिंग ज़ोन मे कूड़ा निस्तारित क्यों नहीं करती। 15 से 20 हज़ार क्षेत्रवासियों की आवाजाही रोज़ इस मार्ग से होती है जो नाक पर रुमाल रखकर चलने को मजबूर रहती है। बारिश के कारण क्षेत्र में भयंकर बीमारी फैलने का डर लगतार इसकी वजह से बना हुआ है यह स्पष्ट रूप से माननीय प्रधानमन्त्री जी के स्वच्छ भारत अभियान पर सवाल खड़े कर रहा है। शहर व्यापार मंडल महामंत्री गौरव सचदेवा ने कहा त्यौहारों का समय शुरु होने वाला है और यह बाजार उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र का मुख्य बाजार है। इस मार्ग पर त्योहारों में खरीददारी हेतु आत्यधिक भीड़ रहती है और इस गंदगी व बदबू से बेहद परेशान होती है। समाजसेवी अनिकेत गिरी और कमल कुमार ने कहा कि क्षेत्रवासी बेहद परेशान हो चुके हैं और 15 दिन में कार्यवाही न होने पर क्षेत्रवासी धरना और अनशन करने को मजबूर होंगे।।इस मौके पर दीपक सिडाना, कमल कुमार, ऋषभकांत गिरी, गगन उपाध्याय, आशीष भंडारी,आलोक, आनंद बड़थ्वाल, शिवम गुरानी, प्रवीन जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *