ब्रेकिंग हरिद्वार। गंगा में नहाने गए फुल जटवाड़ा के पास अचानक सहारनपुर जिले का गंगोह गांव का रहने वाला शफी गंगा में डूब गया। बताया जा रहा है शफी स्टोन क्रेशर सर्विस के मालिक का रिश्तेदार था। मंगलवार शाम अचानक से गंगा में डूबने के बाद जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जल पुलिस तलाश कर रही है।
