काली हरिद्वार। नगर निगम बोर्ड की कार्यकारिणी, विकास समिति के चुनाव में ना पहुंचने को लेकर पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने अपने कड़े तेवर दिखाते हुए भाजपा संगठन को भाजपा की 7 महिला पार्षद की अनुशासनहीनता पर कार्यवाही करने को लेकर पत्र संगठन को लिख दिया है। जिसकी सहमति भाजपा पार्षद दल के दोनों उप नेताओं ने दी है। भाजपा महिला पार्षद रेणु अरोड़ा मोनिका सैनी सुनीता शर्मा एकता गुप्ता अनु मेहता, ललिता चौहान , श्रुति खेवरिया जोकि बैठक में नहीं पहुंची। हालांकि पत्र जारी होने के बाद श्रुति आ गई थी । जिसको लेकर पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने भाजपा संगठन एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिख दिया है अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाए।
