काली हरिद्वार। भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू को भाजपा संगठन को सात महिला पार्षदों के खिलाफ पत्र लिखने के बाद भाजपा पार्षदों ने संयुक्त रूप से एक बैठक कर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू पर नगर निगम बोर्ड में बिना पार्षदों की सहमति के निर्णय लेने और नगर निगम में हो रही अनियमितताओं में नगर निगम की मेयर के साथ संलिप्तता की जांच की मांग प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से करने की बात की
पार्षदों का आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष के इस आचरण से पार्षदों में रोष है वहीं भाजपा सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है
पार्षद एकता गुप्ता, मोनिका सैनी,रेणु अरोड़ा, अन्नू मेहता, सुनीता शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि नेता प्रतिपक्ष के द्वारा पूर्व में भी अनेकों बार संगठन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है संगठन के दिशा निर्देश अनुसार प्रत्येक बोर्ड की बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षदों को बुलाकर एक बैठक बुलाई जाती है जिसमें सभी पार्षदों की आम सहमति से सभी विषय पर निर्णय लिया जाता था पर पिछले कुछ दिनों से लगातार नेता प्रतिपक्ष के द्वारा अपने लिए गए निर्णय को सभी पार्षदों पर थोपने का काम किया जा रहा है जो कि बहुत निंदनीय है हम सब पार्षद इसका विरोध करते हैं और इस संदर्भ में माननीय अध्यक्ष से मिलकर नेता प्रतिपक्ष की शिकायत करेंगे
